जेनसार टेक्नोलॉजी (Zensar technology) के कर्मचारियों को शेयरों का आबंटन किया गया है।
कंपनी ने अपने प्रत्येक कर्मचारी को 10 रुपये के भाव से कुल 24895 शेयर आबंटित किये हैं।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.21% के नुकसान के साथ 219.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथनस 14 सितंबर 2013)