स्टराइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से चेतावनी पत्र मिला है।
स्ट्राइड्स आर्कोलैब की सब्सीडियरी कंपनी एजिला स्पेशलिटीज (Agila Specialities) की बैंगलुरू स्थित स्टेराईल उत्पादन इकाई 2 को चेतावनी पत्र प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि यूएसएफडीए ने जून 2013 में कंपनी की बैंगलुरू उत्पादन इकाई की जाँच की थी, जिसे अमेरिकी दवा नियामकों पर खरा नहीं पाया गया।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 839 रुपये तक नीचे चला गया। यह सुबह 11:39 बजे 3.91% के नुकसान के साथ 865 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)