कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने भारत में उतारी दवा

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने भारत में नयी दवा पेश की है। 

कंपनी ने देश की पहली एनसीई (NCE) दवा लिपाग्लाइन (Lipaglyn) को बाजार में उतारा है। इस दवा का इस्तेमाल मधुमेह के इलाज में किया जाता है। एक गोली की कीमत 25.90 रुपये रखी गयी है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.83% की बढ़त के साथ 670.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2013)