डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) की दवा को अमेरकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी के एजैसिटीडाइन (Azacitidine) के 100 एमजी इंजेक्शन की बिक्री के लिए मंजूरी दी गयी है। यह विडाजा (Vidaza) की जेनेरिक दवा है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 2,323 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। दोपहर 1:30 बजे 4.02% की बढ़त के साथ यह 2,312.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2013)