सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को नये ठेके मिले हैं। ये ठेके 58 मेगावॉट के हैं।
सुजलॉन की सब्सीडियरी कंपनी आरई पावर (RE Power) को यूके में 4 नये टर्बाइन ठेके मिले हैं, जिसके तहत कंपनी को यूके के दक्षिण-पूर्व इलाकों में टबाईनों की आपूर्ति करनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 6.65 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:18 बजे यह 3.11% की बढ़त के साथ 6.63 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013)