एबीसी इंडिया (ABC India) ने किया भूमि समझौता

एबीसी इंडिया (ABC India) ने एक समझौता किया है।  

कंपनी की बोर्ड निदेशकों की बैठक में गुवाहाटी स्थित भूमि को बेचने की मंजूरी दे दी गयी है, जिसके तहत एबीसी इंडिया गुवाहाटी में कंपनी की भूमि के एक हिस्से को बेचेगी। यह सौदा 18 करोड़ रुपये में होगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.92% की बढ़त के साथ 104.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)