एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने जैक ट्राउट (Jack Trout) को किया नियुक्त

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने अपने ब्रांड की रिब्रांडिंग की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। 

कंपनी ने अपने ब्रांड की रिपॉजिशनिंग और रिब्रांडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बाजार रणनीतिकार जैक ट्राउट (Jack Trout) को नियुक्त किया है। 

गौरतलब है कि जैक ट्राउट अमेरिका की मार्केटिंग सलाहाकार कंपनी ट्राउंट ऐंड पार्टनर्स (Trout & Partners) के अध्यक्ष हैं। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। यह सुबह 11:52 बजे 0.62% की कमजोरी के साथ 135.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2013)