एनएचसी फूड्स (NHC Foods) ने वैश्विक बाजारों में साज (SAAZ) ब्रांड उतारा

एनएचसी फूड्स (NHC Foods) ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने नये मसाला ब्रांड की पेशकश की है। 

कंपनी ने मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका के बाजारो में अपने नया मसाला ब्रांड साज (SAAZ) उतारा है। 

शेयर  बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:46 बजे यह 0.42% की कमजोरी के साथ 35.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2013)