कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) : 25 सितंबर को हड़ताल रद्द

कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) ने हड़ताल रद्द होने की सूचना दी है। 

बैंक के मुताबिक 25 सिंतबर को देश भर में होने वाली एकदिनी हड़ताल को रद्द कर दिया गया है। आईबीए (IBA) के प्रतिनिधियों और यूनियनों के बीच मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय में हुई वार्ता के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि ऑल इंडिया बैंक इंप्लाएज एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इंप्लाएज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) बैंक कर्मचारी संघ ने अपनी कुछ माँगों को लेकर 25 सितंबर 2013 को देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। 
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 1.61% के नुकसान के साथ 254.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2013)