एलऐंडटी (L&T) को मिले ठेके, शेयर चढ़ा

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubo) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को सितंबर माह में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 2683 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। जिसमें कंपनी के जल विभाग को 1334 करोड़ रुपये का ठेका पाइपलाइन निर्माण आदि के लिए दिया गया है। वहीं, 1194 करोड़ रुपये का ठेका चेन्नई में कई मेगा रिहायशी परियोजनाओं के लिए दिया गया है। कंपनी के पावर ट्रांसमिशन विभाग को 155 करोड़ रुपये का ठेका यूएई से मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 843.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:30 बजे 1.20% की बढ़त के साथ 841.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2013)