जीई शिपिंग (GE Shipping) : नया जलपोत खरीदा

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping) ने अपने जहाजी बेड़े में नया जलपोत शामिल कर लिया है। 

कंपनी ने जग प्रणव (Jag Pranav) टैंकर खरीदा है।

लगभग 51,300 डीडब्लूटी क्षमता के इस टैंकर का निर्माण 2005 में किया गया था। 
जहाजी बेड़े में इसे शामिल करने के बाद वर्तमान में कंपनी के बेड़े में 30 पोत हैं, जिनमें 22 टैंकर्स और 8 ड्राई बल्क जहाज शामिल हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे यह 1.01% की बढ़त के साथ 300 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)