वीडियोकॉन (Videocon) - बीपीसीएल (BPCL) को मिले तेल भंडार

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) ने ब्राजील के तटीय क्षेत्रों में तेल-गैस के नये भंडार खोज लिये हैं।

पेट्रोब्रास (Petrobras), वीडियोकॉन और बीपीसीएल (BPCL) ने संयुक्त रूप से ब्राजील के इस तटीय क्षेत्र सरगिपे (Sergipe) के एसईएएल-11 ब्लॉक में उच्च गुणवत्ता के कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस भंडार का पता लगाया है।

गौरतलब है कि ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास इस ब्लॉक की संचालक कंपनी है और इसमें 60% की हिस्सेदारी रखती है। दूसरी ओर वीडियोकोन और बीपीसीएल की इसमें 40% की हिस्सेदारी है।  
शेयर बाजार में वीडियोकॉन के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। दोपहर 1:18 बजे कंपनी का शेयर 8.30% की मजबूती के साथ 184 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)