ल्युपिन (Lupin) की दवा को अंतिम मंजूरी

दिग्गज दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) की एक दवा को बिक्री के लिए स्वीकृति मिल गयी है।
ल्युपिन की सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक (Lupin Pharmaceuticals Inc) की टेबलेट वायफेमला के लिए एएनडीए (ANDA) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) की ओर से अंतिम मंजूरी मिली है। यह ओविकॉन 35 टेबलेट की जेनेरिक दवा है। इसका इस्तेमाल गर्भनिरोधक के लिए किया जाता है। 
शेयर बाजार में ल्युपिन के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.34% की कमजोरी के साथ 853.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2013)