एलऐंडटी (L&T) को 1100 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठेके मिले हैं। 

ये ठेके 1100 करोड़ रुपये के हैं।

कंपनी को हाइड्रोकार्बन श्रेणी में यूएई (UAE) और कतर (Qatar) से दो ईपीसी ठेके प्राप्त हुए हैं।

यूएई की राष्ट्रीय तेल कंपनी तकरीर (Takreer) से एलऐंडटी को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जेट ए-1 ईंधन की आपूर्ति और भंडारण के लिए ठेका मिला है।

वहीं, कतर में कंपनी को डॉल्फिन एनर्जी (Dolfin Energy) से रास लफान (Ras Laffan) में गैस अंतरसंबंधीय सुविधाओं के लिए ठेका दिया गया है। 

शेयर बाजार में एलऐंटी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 01:37 बजे कंपनी का शेयर 1..35% के नुकसान के साथ 809 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2013)