बॉश (Bosch) : चुनिंदा संयंत्रों में कामकाज बंद

बॉश (Bosch) ने अपने कुछ उत्पादन संयंत्रों में उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है। 

कंपनी बाजार माँग को पूरा करने और अनावश्यक संग्रहण से बचने के लिए अल्पकाल के लिए जयपुर स्थित उत्पादन संयंत्र में 12 से 19 अक्टूबर और 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक उत्पादन बंद रखेगी।

वहीं, कंपनी ने अपने बैगलुरू संयंत्र में भी 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के  बीच उत्पादन बंद रखने का फैसला लिया है। 
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। यह बीएसई में 0.85% की कमजोरी के साथ 8,700 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2013)