होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure) ने जर्मनी के होटल ग्रुप के साथ समझौता खत्म कर दिया है।
होटल लीलावेंचर ने जर्मनी के होटल समूह केंपिन्सकी (Kempinski) के साथ अपना पच्चीस साल पुराना रिश्ता समाप्त कर दिया है।
गौरतलब है कि दोनों कंपनियों ने काफी सोच-विचार कर यह कदम उठाया है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में होटल लीलावेंचर के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह बीएसई में 1.18% के नुकसान के साथ 15.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2013)