वोकहार्ट (Wockhardt) को जारी नया प्रमाण पत्र

वोकहार्ट (Wockhardt) को यूके की स्वास्थ्य सेवा एजेंसी से एक नोटिस मिला है। 

यूके की चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा उत्पाद (Medicines & Healthcare Products) नियामक एजेंसी ने कंपनी को जारी किया गया जीएमपी प्रमाणपत्र रद्द करके सीमित जीएमपी प्रमाण पत्र जारी किया है। यूके नियामक एजेंसी ने वोकहार्ट के औरगांबाद स्थित चिकलथाना उत्पादन इकाई को यह नया प्रमाण पत्र जारी किया है। 

कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.80% की बढ़त के साथ 525.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2013)