सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को उरुग्वे (Uruguay) से मिला ठेका, शेयर चढ़ा

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को एक अंतरराष्ट्रीय ठेका मिला है। 

कंपनी को 65 मेगावॉट परियोजना के लिए यह उरुग्वे (Uruguay) से यह ठेका हासिल हुआ है, जिसके तहत कंपनी  2.1 मेगावाट क्षमता के 31 एस95 विंड टर्बाइनों की आपूर्ति करेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 7.29 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह सुबह 11:43 बजे 3.30% की बढ़त के साथ 7.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2013)