ओएनजीसी (ONGC) ब्राजील में खरीदेगी हिस्सेदारी

ओएनजीसी (ONGC) ने पेट्रोबरास (Petrobras) के साथ एक समझौता किया है। 

ओएनजीसी की सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने ब्राजील के बीसी-10 ब्लॉक में 12% हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह समझौता किया है। इसके अलावा, ओएनजीसी विदेश को म्यांमार (Myanmar) में दो एक्सप्लोरेशन ब्लॉक का आबंटन भी किया गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.13% की कमजोरी के साथ 275.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2013)