टीसीएस (TCS) को 4,633 करोड़ रुपये का मुनाफा

सूचना तकनीकी (आईटी) क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 21% बढ़ कर 4,633 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अप्रैल-जून 2013-14 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,839 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 35% बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3,318 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय भी 16.6% बढ़ कर 20,977 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि अप्रैल-जून 2013-14 तिमाही में 17,987 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर कंपनी की कुल कामकाजी आय 34.3% बढ़ी है। बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 15,621 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। जुलाई-सितंबर 2013 में टीसीएस का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 23.63 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 17.51 रुपये रहा था। 
कंपनी के नतीजे मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब गुरुवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज के कारोबार में टीसीएस के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 2258.05 रुपये तक ऊपर चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि बाद में इसकी तेजी में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में यह 3.50 रुपये यानी 0.16% की मजबूती के साथ 2218.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2013)