आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन (IL&FS Engineering & Construction) को एक ठेका मिला है।
कंपनी को 149.68 करोड़ रुपये का ठेका पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (PVVNL) से ग्रामीण विद्युतीकरण संबंधी कार्यों के लिए मिला है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में टर्नकी आधार पर भारतीय सरकार की राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के दूसरे चरण के तहत यह ठेका दिया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 34.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह दोपहर 12:25 बजे 1.35% की बढ़त के साथ 33.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2013)