बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को इराक से मिला ठेका

बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ठेका मिला है। 

कंपनी को इराक के बिजली मंत्रालय से 24.6 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी को 500 मेगावाट के अल नसीरिया गैस टर्बाइन पावर परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:46 बजे यह 0.48% की बढ़त के साथ 114 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2013)