गुजरात एनआरई (Gujarat NRE) : जिंदल स्टील (Jindal Steel) का प्रस्ताव मंजूर

गुजरात एनआरई कोकिंग कोल (Gujarat NRE Coking Coal) ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  

कंपनी के शेयरधारकों ने आम सभा (General Meeting) में जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) के सात प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी गुजरात एनआरआई में जिंदल स्टील द्वारा बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए दी गयी है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह बीएसई में 1.06% की बढ़त के साथ 13.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2013)