भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने खरीदी वायरलेस बिजनेस (Wireless Business)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वायरलेस बिजनेस सविसेज (Wireless Business Services) के अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली है।

इस अधिग्रहण के साथ भारतीय एयरटेल ने वायरलेस बिजनेस में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।

गौरतलब है कि वायरलेस बिजनेस के पास भारत के मुंबई, दिल्ली, हरियाणा और केरल के दूरसंचार सर्किलों में बीडब्लूए (BWA) स्पेक्ट्रम हैं।

यह अधिग्रहण पूरा हो जाने के बाद वायरलेस बिजनेस कंपनी भारती एयरटेल की सब्सीडियरी कंपनी बन गयी है। 

शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयऱ भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में 3 बजे कंपनी का शेयर 1.52% की बढ़त के साथ 354 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2013)