रैनबैक्सी (Ranbaxy) को सीडीएससीओ (CDSCO) से मिली मंजूरी

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) को भारत मे अपनी दवा की बिक्री के लिए मंजूरी मिली है। 
कंपनी को भारत सरकार के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेश (सीडीएससीओ) से अपनी सिनरियम (Synriam) दवा के उत्पादन और बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है। इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में किया जाता है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 12 बजे 2.70% की बढ़त के साथ 401.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2013)