एल्सटॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) को बिहार में एक परियोजना मिली है।
कंपनी को बिहार में नबीनगर पावर जेनरेटिंग (Nabinagar Power Generating) कंपनी से एक सुपर थर्मल पावर परियोजना का ठेका मिला है।
यह ठेका 105 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, उत्पादन, आपूर्ति, जाँच और कमिशनिंग के साथ-साथ ट्रांसफॉमर्स पैकेज की आपूर्ति करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:50 बजे 4.14% की बढ़त के साथ 146 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2013)