जेट एयरवेज (Jet Airways) का घाटा बढ़ा, शेयर लुढ़का

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में जेट एयरवेज इंडिया (Jet Airways India) को 891 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी के घाटे में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% बढ़ कर 4195 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 4138 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 325.05 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। यह सुबह 10:46 बजे 3.55% के नुकसान के साथ 333.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2013)