पावर ग्रिड (Power Grid) का मुनाफा बढ़ कर 1239 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के मुनाफे में 10% की वृद्धि हुई है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1239 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 1126 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 26.5% बढ़ कर 4104 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 3243 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार में आज सुबह कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:57 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.15% की कमजोरी के साथ यह 99.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2013)