भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा बढ़ा, शेयर लुढ़का

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का कंसोलिडेटेड मुनाफा  12% बढ़ा है।  

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 277 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 248 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 5% बढ़ कर 2684 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2555 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 10:54 बजे 1.60% के नुकसान के साथ यह 154.रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2013)