मैरिको (Marico) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में मैरिको (Marico) को 106 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है।

 

 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा है। 
इस दौरान कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 1118 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1159 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
गौरतलब है कि कंपनी के नतीजों में कंपनी के काया कारोबार की आय शामिल नहीं है क्योंकि कंपनी डी-मर्जर योजना के तहत पहले ही अपने इस कारोबार को अलग कर चुकी है। 
आज शेयर बजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.49% की कमजोरी के साथ 211.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2013)