गेल इंडिया (Gail India) ने शेयरों की बिक्री की है।
गेल इंडिया ने चाइना गैस होल्डिंग्स (China Gas Holdings) में अपने 21 करोड़ शेयरों में से 6 करोड़ शेयर बेच दिये हैं। कंपनी ने 8.20 हॉंगकॉंग डॉलर प्रति शेयर की दर से यह बिकवाली की है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:52 बजे 0.04% की बढ़त के साथ यह 346 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2013)