देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अक्टूबर 2013 में कुल 105,087 गाड़ियाँ बेची हैं।
कंपनी ने अक्टूबर 2012 में 10,3108 गाड़ियाँ बेची थी, जिसके मुकाबले अक्टूबर 2013 में कंपनी की बिक्री 2% बढ़ी है।
कंपनी ने घरेलू बाजार में बीते महीने 96,062 गाड़ियाँ बेची, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 96,002 रही थी।
इसने अक्टूबर 2013 में 9025 गाड़ियों का निर्यात किया है। इसके निर्यात में साल-दर-साल 27% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अक्टूबर 2012 में कंपनी का निर्यात 7106 रहा था।
कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री 1% घट कर 79,040 हो गयी है।
वहीं, सी श्रेणी की गाड़ियों की बिक्री में मजबूती आयी है, जिसमें ओम्नी और ईको शामिल हैं। इस श्रेणी की मासिक बिक्री 11% बढ़ कर 9786 हो गयी है।
कंपनी की एसएक्स4 मॉडल वाली मिड साइज श्रेणी की बिक्री 62% घट कर 262 रह गयी है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 695 दर्ज की गयी थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:20 बजे यह 0.50% की बढ़त के साथ 1641 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2013)