पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने किया अधिग्रहण

पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने केलेड्रायल (CALADRYL) खरीद ली है।

कंपनी ने भारत में वेलियंट फार्मास्युटिकल्स इंटरनेशनल इंक (Valeant Pharmaceuticals International Inc) से केलेड्रायल ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया है। 

गौरतलब है कि केलेड्रायल का इस्तेमाल त्वचा संबंधी बीमारियों और खुजली आदि में किया जाता है। 
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 582.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 0.66% की बढ़त के साथ 566.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2013)