भारती एयरटेल (Bharti Airtel) खरीदेगी वारिड कॉन्गो (Warid Congo), शेयर लुढ़का

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वारिड समूह (Warid Group) के साथ एक समझौता किया है। 

यह समझौता समूह की कंपनी वारिड कॉन्गो (Warid Congo) के अधिग्रहण के लिए किया गया है। इस करार के पूरा हो जाने के बाद भारती एयरटेल कोंगो ब्राजाविले की मार्किट लीडर कंपनी बन जायेगी। इस समझौते से अफ्रीकी बाजार में भारती एयरटेल की दावेदारी मजबूत होगी।

गौरतलब है कि यह करार विभिन्न वैधानिक और नियामक मंजूरियों के अधीन है। 
शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 10:30 बजे कंपनी का शेयर 2.04% के नुकसान के साथ 358.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2013)