वीडियोकॉन (Videocon) को मिले तेल भंडार

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) ने ब्राजील के तटीय क्षेत्रों में तेल के नये भंडार खोज लिये हैं।  

कंपनी को ब्राजील के तटीय क्षेत्र बीएम-सी30 में वाहू-5 कुँए की खुदाई में तेल का भंडार मिला है। 

वीडियोकॉन और बीपीसीएल (BPCL) को संयुक्त रूप से ब्राजील के इस तटीय क्षेत्र में इसकी प्राप्ति हुई है। 
शेयर बाजार में वीडियोकॉन के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 184.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:12 बजे यह 1.03% की बढ़त के साथ 181.10 रुपये पर है। 
शेयर बाजार में बीपीसीएल के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:14 बजे यह 3.38% की मजबूती के साथ 377.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2013)