एबीबी इंडिया (ABB India) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में एबीबी इंडिया (ABB India) का मुनाफा बढ़ कर 39 करोड़ रुपये हो गया है। 

पिछले साल की समान अवधि में यह 21 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 86% बढ़ा है।

कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% घट कर 1786 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1807 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2 बजे 3.45% की बढ़त के साथ 651.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)