दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को दवा बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन की सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स (Lupin Pharmaceuticals) को जेनेरकि दवा रैबप्राजोल सोडियम (Rabeprazole Sodium) की 20 एमजी दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
गौरतलब है कि यह एसीफेक्स (Aciphex) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल गैस्ट्रोफैगल बीमारी के इलाज में किया जाता है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:10 बजे यह 0.27% की बढ़त के साथ 886 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2013)