
पिछले साल की समान अवधि में यह 102 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 562% की बढ़ोतरी हुई है।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 12.2% बढ़ कर 5835 करोड़ रुपये हो गयी है, पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5202 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने नतीजे मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया बुधवार को कंपनी के शेयर भाव पर देखने को मिलेगी। हालाँकि बीएसई में आज कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में 5.18% की कमजोरी के साथ यह 129.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2013)