जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) को 393 करोड़ रुपये का घाटा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही मैं जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) का घाटा बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का घाटा बढ़ कर 393 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 179 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% बढ़ कर 2419 करोड़ रुपये हो गयी है। जो बीते वर्ष की समान अवधि में 2398 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे यह 1.59% के नुकसान के साथ 21.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2013)