एमऐंडएम (M&M) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का मुनाफा 10% बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 989 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 902 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 9% घट कर 8930 करोड़ रुपये रही है। जो पिछले साल की समान अवधि में 9813 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 2:20 बजे यह 0.81% की बढ़त के साथ 886.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2013)