अंसल प्रॉपर्टीज (Ansal Properties) के मुनाफे में भारी वृद्धि

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में अंसल प्रॉपर्टीज इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ansal Properties Infrastructure) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 62 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 35% बढ़ कर 444 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह 329 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
नतीजों की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.56% की बढ़त के साथ 18 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2013)