श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को ठेके, शेयर चढ़ा

श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) ने कई ठेके हासिल किये हैं। 

ये ठेके कुल 214 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को 157 करोड़ रुपये का ठेका भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) की ओर से कोच्ची रिफाइनरी में भूमिगत पाइपलाइन बिछाने  के लिए मिला है। वहीं 57 करोड़ रुपये का ठेका मुंबई नगरपालिका से मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 10:17  बजे 6.06% की मजबूती के साथ 33.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)