जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) ने ऑरिजोन (Aurizon) और जीवीके हैन्कोक (GVK Hancock) के साथ समझौता किया है।
जीवीके पावर ने संयुक्त रूप से अबोट पॉइन्ट पोर्ट में कोल संसाधनों के लिए रेल लाइन और नये कोल टर्मिनल के संयुक्त विकास की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसमें जीवीके हैन्गकोक अल्फा, अल्फा वेस्ट और केविन कॉर्नर की कोयला परियोजनायें शामिल हैं।
समझौते के मुताबिक ऑरिजोन, हैन्कोक कोल इन्फ्रा में 51% की बहुमत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
शेयर बाजार में जीवीके पावर के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:40 बजे 2.18% की बढ़त के साथ 7.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2013)