बाफना फार्मा (Bafna Pharma) ने जारी किया स्पष्टीकरण

बाफना फार्मास्युटिकल्स (Bafna Pharmaceuticals) ने हिस्सेदारी बेचने की खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।  

बाफना फार्मा ने ब्रिटेन की दवा निर्माता कंपनी मायलान (Mylan) और दो भारतीय कंपनियों द्वारा कंपनी के अधिग्रहण की खबरों को अफवाह बताया।। हालाँकि कंपनी ने यह जरूर कहा कि वह पूँजी जुटाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस दिशा में कोई भी फैसला लिये जाने पर एक्सचेंजो को सूचित किया जायेगा।

कंपनी की यह खबर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 30.20 रुपये पर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2013)