कैर्न इंडिया (Cairn India) के बायबैक को मंजूरी दे दी गयी है।
कंपनी ने अपने बोर्ड निदेशकों की बैठक मे 5725 करोड़ रुपये तक के बायबैक को मंजूरी दी है। यह बायबैक 335 रुपये प्रति शेयर तक का होगा।
गौरतलब है कि कंपनी का बायबैक जनवरी में शुरू होगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 316.90 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11:10 बजे यह 0.46% की कमजोरी के साथ 322.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2013)