मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही बाजार से अपने वाहन रिकॉल (वापस लेने) करने जा रही है।
कंपनी 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2013 के दौरान बने 1492 वाहनों का बाजार से रिकॉल करेगी। कंपनी की अर्टिगा (Ertiga), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire) और ए-स्टार (A-Star) वाहनों के स्टीयरिंग कॉलम में गड़बड़ी की वजह से इनका रिकॉल किया जायेगा।
यदि जांच में इन्हें दोषपूर्ण पाया गया तो बिना किसी शुल्क के इनके स्टीयरिंग कॉलम बदले जायेंगे।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:15 बजे यह 0.36% की कमजोरी के साथ 1654.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2013)