फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) का मुनाफा 61% घटा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) का मुनाफा घट कर 27 करोड़ रुपये रहा है। 

पिछले साल की समान अवधि में यह 70 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 61% की गिरावट आयी है।

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 26% घट कर 93 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 125 करोड़ रुपये रही थी।
नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.04% के नुकसान के साथ 166.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2013)