वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) को 2826.12 करोड़ रुपये का घाटा

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) ने 18 महीनों के अंकेक्षित नतीजे पेश किये हैं।
इस दौरान कंपनी को कंसोलिडेटड 2826.12 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा। 30 जून 2013 तक कंपनी की कुल आय 19,696.05 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने नतीजे शनिवार को पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि कल के कारोबार में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 0.21% की बढ़त के साथ 170.30 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2013)