अम्टेक इंडिया (Amtek India) का मुनाफा बढ़ा, शेयर उछला

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में अम्टेक इंडिया (Amtek India) का मुनाफा बढ़ कर 55 करोड़ रुपये हो गया है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 90% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 48% बढ़ कर 597 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 404 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। आज बाजार खुलते ही बीएसई में कंपनी का शेयर 80.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। बीएसई में सुबह 11:34 बजे यह 16.47% की मजबूती के साथ 78.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)