विप्रो (Wipro) खरीदेगी ओपस सीएमसी (Opus CMC)

विप्रो (Wipro) ने अधिग्रहण संबंधी समझौता किया है। 

इस समझौते के तहत विप्रो अमेरिका स्थित ओपस सीएमसी (Opus CMC) कंपनी का अधिग्रहण करेगी। यह समझौता 465 करोड़ रुपये में पूरा होगा। 

शेयर बाजार में विप्रो के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:20 बजे 0.67% की बढ़त के साथ 484.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)